Manuj Bhanvra Introduction
जीवन परिचय
मनुज भंवरा का जन्म पंचकूला जिला के कालका शहर में हुआ | इन के माता व पिता अध्यापक है | इन का बचपन गरीबी में बिता | मनुज भंवरा बचपन से ही समाज सेवा पर जोर देते आये है | इन्होने अपनी पढ़ाई मोरनी हिल्स के छोटे से सरकारी स्कूल से पूरी की | इन्होने स्कूल में रहते अपने स्कूल के साथ मोरनी हिल्स का नाम भी रोशन किया | इन्होने स्कूल में होने वाली कई गतिविधियों में भाग लिया | ये अब तक लगभग ६ पेंटिंग कॉम्पिटिशन जित चुके हैं तथा जिला स्तर पर होने पर होने वाली विज्ञानं प्र्दशनी में भी अवल आए | इन को बचपन से ही खेलने के साथ साथ पढ़ाई तथा नेतृत्व करने का बहुत शोक रहा है |
मनुज भंवरा ने गरीब लोगो पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सोसाइटी का गठन किया जिस का नाम डॉ. आंबेडकर मिशन सोसाइटी रखा गया | इस सोसाइटी का १४ अप्रैल २०१८ को डॉ. आंबेडकर मिशन सोसाइटी मोरनी का गठन किया गया | जिस की पहल श्री मनुज भंवरा द्वारा की गयी | डॉ. आंबेडकर मिशन सोसाइटी मोरनी का गठन श्री पतिया राम लम्बरदार की अध्यक्ष्ता में की गई | इस सोसायटी का गठन आम सहमति द्वारा किया गया |
जिसमें मनुज भंवरा को सोसाइटी का प्रधान चुना गया | राजेश भंवरा नवघटित कार्यकारणी में गगन आदिवाल को उपप्रधान , पंकज भंवरा को सचिव सहसचिव योगेश चौहान खजांची प्रिंस भंवरा , सलाहकार प्रदीप कुमार तथा कार्यकरणी सदस्यों में कुलदीप कुमार , सुमित कुमार , नमन आदिवाल।, कुशल आदिवाल , गौरव, विशाल को चुना गया |
बैठक में पतिया राम नम्बरदार , माम चंद भंवरा , राजेश कुमार भंवरा , धीरज भंवरा , जोगिन्दर , कर्मजीत सिंह , राकेश कुमार , मनोज , अमन , राकेश समेत अन्य युवाओ ने भारी संख्या में भाग लिया |
दिनांक २९ अगस्त २०१८ को मनुज भंवरा को आल इंडिया आंबेडकर महासभा में जोड़ा गया | दिनांक २६ जनवरी २०१९ को मनुज भंवरा को आल इंडिया आंबेडकर महासभा द्वारा जिला पंचकूला का महासचिव नियुक्त किया गया |

Comments
Post a Comment