डॉ. अम्बेडकर मिशन सोसाइटी मोरनी :- १४ अप्रैल २०१८ को डॉ. आंबेडकर मिशन सोसाइटी मोरनी का गठन किया गया | जिस की पहल श्री मनुज भंवरा द्वारा की गयी | डॉ. आंबेडकर मिशन सोसाइटी मोरनी का गठन श्री पतिया राम लम्बरदार की अध्यक्ष्ता में की गई | इस सोसायटी का गठन आम सहमति द्वारा किया गया |
जिसमें मनुज भंवरा को सोसाइटी का प्रधान चुना गया | राजेश भंवरा ने बताया की नवघटित कार्यकारणी में गगन आदिवाल को उपप्रधान , पंकज भंवरा को सचिव सहसचिव योगेश चौहान खजांची प्रिंस भंवरा , सलाहकार प्रदीप कुमार तथा कार्यकरणी सदस्यों में कुलदीप कुमार , सुमित कुमार , नमन आदिवाल।, कुशल आदिवाल , गौरव, विशाल को चुना गया |
बैठक में पतिया राम नम्बरदार , मम चाँद भंवरा , राजेश कुमार भंवरा , धीरज भंवरा , जोगिन्दर , कर्मजीत सिंह , राकेश कुमार , मनोज , अमन , राकेश समेत अन्य युवाओ ने भारी संख्या में भाग लिया |
जिसमें मनुज भंवरा को सोसाइटी का प्रधान चुना गया | राजेश भंवरा ने बताया की नवघटित कार्यकारणी में गगन आदिवाल को उपप्रधान , पंकज भंवरा को सचिव सहसचिव योगेश चौहान खजांची प्रिंस भंवरा , सलाहकार प्रदीप कुमार तथा कार्यकरणी सदस्यों में कुलदीप कुमार , सुमित कुमार , नमन आदिवाल।, कुशल आदिवाल , गौरव, विशाल को चुना गया |
बैठक में पतिया राम नम्बरदार , मम चाँद भंवरा , राजेश कुमार भंवरा , धीरज भंवरा , जोगिन्दर , कर्मजीत सिंह , राकेश कुमार , मनोज , अमन , राकेश समेत अन्य युवाओ ने भारी संख्या में भाग लिया |
Comments
Post a Comment